केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने गांवों के विकास और राष्ट्रीय गोकुल मिशन की योजनाओं का किया उल्लेख

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि पंचायती राज विभाग की धनराशि से गांवों में विकास कार्य किए जा रहे हैं और राष्ट्रीय गोकुल मिशन के दूसरे चरण में मछली पालन व गायों की नस्ल सुधार की योजना लागू होगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने गांवों के विकास और राष्ट्रीय गोकुल मिशन की योजनाओं का किया उल्लेख

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि केंद्र सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा भेजी गई धनराशि का उपयोग गांवों में विकास कार्यों के लिए किया जा रहा है। इन कार्यों में स्कूल, सड़क, नाली, चेक डैम और खड़ंजे का निर्माण शामिल है। साथ ही बिजली, पानी, सफाई और पौधारोपण के काम भी इसी धनराशि से कराये जा रहे हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल आज प्रयागराज में यूपी पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार का पशुपालन विभाग राष्ट्रीय गोकुल मिशन का दूसरा चरण लाने की तैयारी कर रहा है। इस नए चरण में सर्कुलेटिंग सिस्टम आर.ए.एस. की शुरुआत की जाएगी और प्लास्टिक के टैंक में मछली पालन की योजना लागू होगी।

इसके अलावा, गोवंशों की नस्ल सुधार के लिए भी विशेष योजनाएँ बनाई जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों से गायों का कृत्रिम गर्भाधान करने की अपील की जाएगी, जिससे गांवों में पशुपालन और कृषि विकास दोनों को बढ़ावा मिलेगा।