राम मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में, नृपेंद्र मिश्र ने ध्वजारोहण की तैयारियों का लिया जायजा

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया और 25 नवम्बर को प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली।

राम मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में, नृपेंद्र मिश्र ने ध्वजारोहण की तैयारियों का लिया जायजा

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने आज अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण अपने अंतिम चरण में है और इस वर्ष के अंत तक इसका समापन होने की संभावना है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 नवम्बर को मंदिर परिसर में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के बाद श्री मिश्र ने निर्माण एजेंसियों के सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर के शिखर की ऊंचाई के कारण कुछ व्यवस्थाओं की आवश्यकता होगी ताकि ध्वज रामलला भगवान के मंदिर के ऊपर सफलतापूर्वक लहराया जा सके।

चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि ध्वजारोहण एक अत्यंत महत्वपूर्ण क्रम है। ध्वज केसरिया रंग का होगा और उस पर सूर्य का प्रतीक अंकित रहेगा। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का गर्भगृह प्राण प्रतिष्ठा के बाद तैयार है और अब श्रद्धालु मंदिर में आकर पूजा अर्चना कर सकते हैं।