पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में 28 रेलकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में अक्टूबर 2025 में सेवानिवृत्त हुए 28 रेलकर्मियों को डीआरएम पंकज त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें 17.58 करोड़ रुपये की अंतिम निपटान राशि सहित सम्मानित किया गया।
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में अक्टूबर 2025 माह में रेल सेवा से सेवानिवृत्त हुए 28 रेलकर्मियों को शनिवार को एक गरिमामयी विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। यह समारोह मंडल कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी ने की। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके दीर्घकालिक सेवा योगदान के लिए सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी अंतिम निपटान राशि का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया। उन्हें गोल्ड मेडल, पेंशन भुगतान आदेश (आई-पास पोर्टल से), मानार्थ पास, परिचय पत्र, एवं उदारीकृत चिकित्सा सुविधा कार्ड भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अभिराम खरे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विजय सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण), सहायक मंडल वित्त प्रबंधक, रेलवे यूनियन के प्रतिनिधि तथा ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवेमेन्स फेडरेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बताया गया कि कुल 28 सामान्य सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को 17.58 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया। इसके अतिरिक्त एसबीआई और पीएनबी बैंक के अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन स्कीम एवं अन्य बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में डीआरएम श्री त्यागी ने कहा कि रेलकर्मी रेलवे की रीढ़ हैं और उनका समर्पण ही संस्था की निरंतर प्रगति का आधार है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को जीवन के नए अध्याय की शुभकामनाएं दीं।