प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया 'Citadel' के किरदार का फर्स्ट लुक, बताया क्या था उनका 'सबसे बड़ा चैलेंज'
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया 'Citadel' के किरदार का फर्स्ट लुक, बताया क्या था उनका 'सबसे बड़ा चैलेंज'
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज Citadel से पहला लुक शेयर किया है, जिसका प्रीमियर 28 अप्रैल को होगा। वह एंथनी रूसो और जोसेफ रूसो द्वारा निर्देशित शो में नादिया सिंह नाम की एक विशिष्ट जासूस की भूमिका निभा रही हैं।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज Citadel से पहला लुक शेयर किया है, जिसका प्रीमियर 28 अप्रैल को होगा। वह एंथनी रूसो और जोसेफ रूसो द्वारा निर्देशित शो में नादिया सिंह नाम की एक विशिष्ट जासूस की भूमिका निभा रही हैं।