वेडिंग एनिवर्सरी पर प्यारी वीडियो शेयर कर Shilpa Shetty ने राज कुंद्रा पर लुटाया प्यार, एक्ट्रेस के हसबैंड ने भी लिखा- 'यू स्टिल लुकिंग लाइक ए WOW'

Shilpa Shetty Raj Kundra Wedding Anniversary: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी हमेशा एक दूसरे के साथ खड़ी नजर आती है और दोनों कपल गोट सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. आज शिल्पा और राज अपनी शादी की 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर शिल्पा ने सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा संग अपनी कईं रोमांटिक तस्वीरों की एक वीडियो शेयर कर अपने पति को शादी की सालगिरह विश की है वेडिंग एनिवर्सरी पर शिल्पा ने राज कुंद्रा को यूं किया विशशिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा 22 नवंबर यानी आज अपनी  शादी की 14वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर शिल्पा ने अपने पति राज के प्रति अपना प्यार और ग्रेटिट्यूड जाहिर करते हुए, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल छू लेने वाले वीडियो शेयर की है. शिल्पा ने राज कुंद्रा संग अपनी प्यारी तस्वीरों का एक स्लाइड शो पोस्ट किया है. इस  वीडियो के बैकग्राउंड ने शिल्पा ने घर मूवी का गाना तेरे बिना जिया जाये ना एड किया है. वहीं वीडियो के कैप्शन में उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा, "14 साल. तुम्हें अनंत प्यार, मेरी कुकी. यू आर माई हैप्पी प्लेस, राज कुंद्रा, एनिवर्सरी, ग्रेटिट्यूड, टूगेदरनेस, हसबैंडलव."             View this post on Instagram                       A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) राज कुंद्रा ने भी शिल्पा को खास अंदाज में विश की शादी की सालगिरहवहीं राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को खास अंदाज में वेडिंग एनिवर्सरी विश की. राज ने भी इंस्टाग्राम पर शिल्पा के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की और और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, "14 साल एंड यू स्टिल जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉऊ! 14वीं सालगिरह मुबारक हो शिल्पा शेट्टी, ब्लेस्ड, वाइफ, एंजल लव."           View this post on Instagram                       A post shared by Raj Kundra (@onlyrajkundra) शिल्पा और राज कुंद्रा ने 2009 में शादी की थीबता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 22 नवंबर 2009 में शादी की थी. शिल्पा और राज की शादी को अब 14 साल हो गए हैं. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं एक बेटा वियान राज कुंद्रा और बेटी समिशा कुंद्रा. फिलहाल ये जोड़ी हैप्पी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. Shah Rukh Khan Strange Habit: होटल से ये चीजें चुरा लाते हैं करोड़ों में खेलने वाले शाहरुख ख़ान, खुद बताई थी अपनी हरकत

वेडिंग एनिवर्सरी पर प्यारी वीडियो शेयर कर Shilpa Shetty ने राज कुंद्रा पर लुटाया प्यार, एक्ट्रेस के हसबैंड ने भी लिखा- 'यू स्टिल लुकिंग लाइक ए WOW'

Shilpa Shetty Raj Kundra Wedding Anniversary: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी हमेशा एक दूसरे के साथ खड़ी नजर आती है और दोनों कपल गोट सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. आज शिल्पा और राज अपनी शादी की 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर शिल्पा ने सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा संग अपनी कईं रोमांटिक तस्वीरों की एक वीडियो शेयर कर अपने पति को शादी की सालगिरह विश की है

वेडिंग एनिवर्सरी पर शिल्पा ने राज कुंद्रा को यूं किया विश
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा 22 नवंबर यानी आज अपनी  शादी की 14वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर शिल्पा ने अपने पति राज के प्रति अपना प्यार और ग्रेटिट्यूड जाहिर करते हुए, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल छू लेने वाले वीडियो शेयर की है. शिल्पा ने राज कुंद्रा संग अपनी प्यारी तस्वीरों का एक स्लाइड शो पोस्ट किया है. इस  वीडियो के बैकग्राउंड ने शिल्पा ने घर मूवी का गाना तेरे बिना जिया जाये ना एड किया है. वहीं वीडियो के कैप्शन में उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा, "14 साल. तुम्हें अनंत प्यार, मेरी कुकी. यू आर माई हैप्पी प्लेस, राज कुंद्रा, एनिवर्सरी, ग्रेटिट्यूड, टूगेदरनेस, हसबैंडलव."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

राज कुंद्रा ने भी शिल्पा को खास अंदाज में विश की शादी की सालगिरह
वहीं राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को खास अंदाज में वेडिंग एनिवर्सरी विश की. राज ने भी इंस्टाग्राम पर शिल्पा के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की और और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, "14 साल एंड यू स्टिल जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉऊ! 14वीं सालगिरह मुबारक हो शिल्पा शेट्टी, ब्लेस्ड, वाइफ, एंजल लव."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@onlyrajkundra)

शिल्पा और राज कुंद्रा ने 2009 में शादी की थी
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 22 नवंबर 2009 में शादी की थी. शिल्पा और राज की शादी को अब 14 साल हो गए हैं. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं एक बेटा वियान राज कुंद्रा और बेटी समिशा कुंद्रा. फिलहाल ये जोड़ी हैप्पी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.

Shah Rukh Khan Strange Habit: होटल से ये चीजें चुरा लाते हैं करोड़ों में खेलने वाले शाहरुख ख़ान, खुद बताई थी अपनी हरकत