Andaman Tour: अगस्त में करें अंडमान की सैर, केवल IRCTC के पैकेज में करनी होगी बुकिंग
Andaman Tour: अगस्त में करें अंडमान की सैर, केवल IRCTC के पैकेज में करनी होगी बुकिंग
आईआरसीटीसी अंडमान की सैर के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं. भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी देश और दुनिया की कई फेमस डेस्टिनेशन प्लेस पर घूमने के लिए यात्रियों के लिए टूर पैकेज लेकर आता रहता है. अगर आप अगस्त में अंडमान घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है LTC Andaman Air Package ex Kolkata. इस पैकेज में सैलानियों पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील आइलैंड में घूमने का मौका मिल रहा है.