कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल के कर्मचारियों ने गरीबों के लिए वस्त्र वितरण किया

कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल के कर्मचारियों ने चेतक ब्रिज के पास स्थित झुग्‍गी बस्ती में वस्त्र वितरण का एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया।

कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल के कर्मचारियों ने गरीबों के लिए वस्त्र वितरण किया

कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल के कर्मचारियों ने चेतक ब्रिज के पास स्थित झुग्‍गी बस्ती में वस्त्र वितरण का एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल के अंतर्गत, होटल के कर्मचारियों ने यहां के निवासियों को जींस, शर्ट, साड़ी और सलवार सूट जैसे आवश्यक वस्त्र प्रदान किए।

यह वस्त्र वितरण कार्यक्रम होटल की 'सर्व 360 डिग्री' पहल का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति होटल की प्रतिबद्धता को दर्शाना है। इस पहल के माध्यम से, होटल अपने आसपास के समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करता है।

वस्त्र वितरण कार्यक्रम में पंकज सिंह भाटी, शिवांश श्रीवास्तव, वैभवी विश्वकर्मा, देबदत्त परिडा और मारिया अख्तर जैसे होटल के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। उनकी इस पहल से यहां के निवासियों के चेहरों पर मुस्कान आई।

कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल के महाप्रबंधक राकेश उपाध्‍याय ने कहा कि यह प्रयास समाज के प्रति होटल की संवेदनशीलता और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों का एक उदाहरण है। हमारा मानना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल समाज की मदद होती है, बल्कि होटल के कर्मचारियों को भी एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिलता है।

रविंदर सोनी