पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द मामले में दरभंगा पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
दरभंगा पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया। यह मामला महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सामने आया था।

दरभंगा पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह घटना 27 अगस्त 2025 को महागठबंधन द्वारा आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सामने आई थी, जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया था।
इस मामले में भाजपा दरभंगा (पश्चिमी) के जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने सिमरी थाना में आवेदन दिया था। इसमें महागठबंधन के नेता मोहम्मद नौशाद (पुत्र मोहम्मद अरशद, निवासी देवरा बंदोली, थाना जाले, जिला दरभंगा) और उनके सहयोगियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी।
आवेदन के आधार पर सिमरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दरभंगा नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर अपशब्द कहने वाले युवक की पहचान मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा (उम्र 20 वर्ष, पिता मोहम्मद अनीस, निवासी भपूरा, वार्ड नंबर 1, थाना सिंघवारा, जिला दरभंगा) के रूप में की गई।
पुलिस ने मोहम्मद रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।