धनहा: कथार गांव में ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी पर बोला हमला, अफसर बाल-बाल बचे

बिहार के धनहा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम की गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी क्षतिग्रस्त, अधिकारी सुरक्षित, मामला जांच में।

धनहा: कथार गांव में ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी पर बोला हमला, अफसर बाल-बाल बचे

धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-धनहा मुख्य सड़क पर स्थित कथार गांव के पास रविवार देर शाम बड़ी घटना हुई। ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

शराब पकड़ने पहुंची थी टीम

जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम शराबियों को पकड़ने यूपी-बिहार सीमा के देवीपुर इलाके में गई थी। इस दौरान एक शराबी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा। भागते समय वह गिरकर घायल हो गया।

घायल देखकर भड़के ग्रामीण

ग्रामीणों ने जब युवक को घायल देखा तो आक्रोशित होकर टीम का पीछा किया और कथार गांव के पास गाड़ी को घेरकर हमला बोल दिया। हालांकि, गाड़ी में सवार उत्पाद दरोगा, तीन सिपाही और ड्राइवर किसी तरह जान बचाकर निकलने में सफल रहे।

घायल की पहचान

घायल युवक की पहचान गद्दियानी टोला निवासी बृजलाल यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही धनहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।