गिरिराज सिंह का विपक्ष पर वार: मोदी सरकार मजबूत, ‘वोट अधिकार यात्रा’ घुसपैठियों को बचाने की साज़िश

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया। उन्होंने ‘वोट अधिकार यात्रा’ को बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को वोट दिलाने की साज़िश बताया और कहा कि बिहार की जनता इसका जवाब देगी।

गिरिराज सिंह का विपक्ष पर वार: मोदी सरकार मजबूत, ‘वोट अधिकार यात्रा’ घुसपैठियों को बचाने की साज़िश

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को विपक्ष पर करारा हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूती से समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अब देश में “नकली गांधी” की नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी की सरकार है और मोदी जो कहते हैं, ठोक कर कहते हैं।

गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के ऐतिहासिक बयान “खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेगा” को दोहराते हुए कहा कि यह स्पष्ट संदेश है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा साफगोई से बोलते हैं और किसी भी मुद्दे को छुपाते नहीं हैं।

सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के योगदान की सराहना पर भी सहमति जताई। उन्होंने कहा, “1962 की चीन से जंग हो या पाकिस्तान के साथ युद्ध, संघ हमेशा देश के लिए खड़ा रहा है। बाढ़, सूखा या युद्ध—हर आपदा में आरएसएस ने सेवा दी है। संघ राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण में अग्रणी संगठन है।”

लेकिन गिरिराज सिंह का सबसे बड़ा हमला राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की “वोट अधिकार यात्रा” पर रहा। उन्होंने इसे घुसपैठियों के पक्ष में राजनीतिक चाल करार दिया। सिंह ने कहा, “यह असली वोट अधिकार यात्रा नहीं है, बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को वोट दिलाने की साज़िश है। मोदी जी ने साफ कहा है कि डेमोग्राफी चेंज रोकने के लिए नए नियम लागू होंगे। बिहार की जनता इन साजिशों का करारा जवाब देगी।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, तो राज्य के विकास और भलाई के लिए नई योजनाओं का ऐलान करते हैं।

स्पष्ट है कि 17 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा हो या भाजपा का मिशन बिहार—राजनीति अब चुनावी रंग में पूरी तरह सरगर्म हो चुकी है। हर बयान और हर कदम आने वाले चुनावी माहौल को और गरमाने वाला है।