नवरात्रि पर जीएसटी 2.0 सुधारों का जबरदस्त असर, कार बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
नवरात्रि और जीएसटी 2.0 सुधारों की शुरुआत ने ऑटोमोबाइल बाजार में रौनक बढ़ा दी है। मारुति और हुंडई जैसी कंपनियों ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की, जिससे ग्राहकों में खुशी की लहर है।

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नवरात्रि का पहला दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। जीएसटी 2.0 सुधारों के साथ शुरू हुए इस उत्सव ने देशभर में कार बिक्री को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। कार डीलरों और निर्माताओं के अनुसार, ग्राहकों ने कम कीमत पर कारें खरीदकर बाजार को मजबूती दी।
मारुति सुजुकी की जबरदस्त शुरुआत
मारुति सुजुकी ने बताया कि जीएसटी रेट कट लागू होने के पहले दिन ही कंपनी की रिटेल बिक्री 30,000 यूनिट से ज्यादा रहने की उम्मीद है। कंपनी की डीलरशिप पर सोमवार को लगभग 80,000 ग्राहकों की इन्क्वायरी दर्ज की गई। खासकर छोटी कारों की बुकिंग में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।
हुंडई का पांच साल का रिकॉर्ड टूटा
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने लगभग 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले पांच वर्षों में कंपनी की सबसे बड़ी एक दिन की बिक्री रही। कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि मजबूत फेस्टिव माहौल और ग्राहकों के भरोसे ने बिक्री को नई गति दी है।
उन्होंने कहा, “जीएसटी रेट कट का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने वाली पहली कंपनियों में से एक होने के नाते, हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि पूरे फेस्टिव सीजन में यह रफ्तार बनी रहेगी।”
डीलरों और ग्राहकों में उत्साह
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राहकों के आने से डीलरशिप की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई। डीलरों ने नए जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे ग्राहकों की क्रय क्षमता बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
सरकार की पहल को मिला समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा था कि नवरात्रि का पहला दिन “जीएसटी बचत उत्सव” के रूप में खास रहेगा। ग्राहकों का उत्साह और बिक्री के आंकड़े इस घोषणा को सही साबित करते हैं।
नवरात्रि और जीएसटी सुधारों के संगम ने कार खरीदारों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है और ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक नई मजबूती प्रदान की है।