40 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफ़ा, पीएम मोदी बोले – नवरात्रि से घटेगी रोज़मर्रा की वस्तुओं की कीमत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने जीएसटी दरों में बड़ी कटौती की है, जो नवरात्रि से लागू होगी। इससे रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी और आम जनता को राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्णिया के शीशा बड़ी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में बड़ी कटौती की है, जो आगामी नवरात्रि से पूरे देश में लागू होगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं जैसे साबुन, टूथपेस्ट, स्टेशनरी और कपड़े अब सस्ते हो जाएंगे। इससे गृहिणियों और आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी बचत बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार, पश्चिम बंगाल और असम को घुसपैठियों से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने आरजेडी और कांग्रेस को उनके कुशासन के कारण सत्ता से बाहर रखा है।
श्री मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस से प्रदेश की प्रतिष्ठा और पहचान दोनों को खतरा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे दलों को सत्ता में वापसी का मौका न दें।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने बिहार में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।