Tips &Tricks: डेली यूज करने के बावजूद आपको नहीं पता होंगी Instagram की ये 3 हिडन ट्रिक्स

Tips &Tricks: डेली यूज करने के बावजूद आपको नहीं पता होंगी Instagram की ये 3 हिडन ट्रिक्स

Tips &Tricks: डेली यूज करने के बावजूद आपको नहीं पता होंगी Instagram की ये 3 हिडन ट्रिक्स

Tips &Tricks: डेली यूज करने के बावजूद आपको नहीं पता होंगी Instagram की ये 3 हिडन ट्रिक्स

Instagram Tricks: इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आप सभी दिनभर में कई घंटे के लिए करते होंगे. हम आपको इससे जुड़ी तीन कमाल की हिडन ट्रिक्स बता रहे हैं जो आपको शायद ही पता होगी.

एप्पल अपने आईफोन में सिनेमैटिक मोड देता है जिससे यूजर्स वीडियो को इस मोड में रिकॉर्ड कर पाते हैं. हालांकि एंड्रॉइड फोन में यूजर्स को ये सुविधा नहीं मिलती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इंस्टाग्राम के जरिए ये काम कर सकते हैं. जानिए कैसे?

इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम में जाकर लेफ्ट स्वाइप करना है और स्टोरी फिल्टर में एकदम लास्ट में आना है. यहां आपको सर्च का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक कर आपको Focus सर्च करना है और फोटो में मार्क ऑप्शन को चुन लेना है. इसके बाद आप एंड्रॉइड फोन से भी सिनेमैटिक मोड में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. आप ब्लर को भी एडजस्ट कर सकते हैं.