ट्रिपल मर्डर: जहां बचपन में साथ खेले, वहीं खेली खून की होली; खूनखराबा देख कमरे में छिप गई थी आरती, कांप गए लोग

आगरा के कागारौल के गांव गढ़ी कालिया में मंगलवार की सुबह बंटवारे की पंचायत में खूनखराबा हो गया। संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाइयों और पिता में विवाद इतना बढ़ा कि तीन भाइयों ने पिता और दो भाइयों को कुल्हाड़ी और तलवार से काट डाला।

ट्रिपल मर्डर: जहां बचपन में साथ खेले, वहीं खेली खून की होली; खूनखराबा देख कमरे में छिप गई थी आरती, कांप गए लोग
आगरा के कागारौल के गांव गढ़ी कालिया में मंगलवार की सुबह बंटवारे की पंचायत में खूनखराबा हो गया। संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाइयों और पिता में विवाद इतना बढ़ा कि तीन भाइयों ने पिता और दो भाइयों को कुल्हाड़ी और तलवार से काट डाला।