भारत में भी बनेगा अब वर्ल्ड क्लास मैट्रेस, मेरठ और वडोदरा में खुलेगा गद्दा बनाने का सबसे बड़ा कारखाना
भारत में भी बनेगा अब वर्ल्ड क्लास मैट्रेस, मेरठ और वडोदरा में खुलेगा गद्दा बनाने का सबसे बड़ा कारखाना
विदेशी कंपनियां (Foreign Bedding Companies) भी अब भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर मैट्रेस बाजार में उतरना शुरू कर दिया है. अमेरिका में प्रीमियम गद्दों की बड़ी बेडिंग कंपनियों में से एक निर्माता कंपनी सेरटा सिमॉन्स बेडिंग (Serta Simmons Bedding) अब भारत के वीएफआई ग्रुप (VFI Group) के सहयोग से अपने कारोबार का विस्तार करने का फैसला किया है. अमेरिकी कंपनी आने वाले दिनों में वीएफआई ग्रुप के साथ मिलकर देश के कई राज्यों में नई फैक्ट्रियां स्थापित करने जा रही है. सबसे पहले यूपी के मेरठ और गुजरात के वडोदरा में कारखाना खुलेगा.
विदेशी कंपनियां (Foreign Bedding Companies) भी अब भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर मैट्रेस बाजार में उतरना शुरू कर दिया है. अमेरिका में प्रीमियम गद्दों की बड़ी बेडिंग कंपनियों में से एक निर्माता कंपनी सेरटा सिमॉन्स बेडिंग (Serta Simmons Bedding) अब भारत के वीएफआई ग्रुप (VFI Group) के सहयोग से अपने कारोबार का विस्तार करने का फैसला किया है. अमेरिकी कंपनी आने वाले दिनों में वीएफआई ग्रुप के साथ मिलकर देश के कई राज्यों में नई फैक्ट्रियां स्थापित करने जा रही है. सबसे पहले यूपी के मेरठ और गुजरात के वडोदरा में कारखाना खुलेगा.