प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिससे ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र को मिलेगा नया बल।

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार किसानों, पशुपालकों और मछुआरा समुदाय के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इन्हीं प्रयासों की दिशा में आज दिल्ली से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपने लिए गर्व का क्षण बताया।

इन परियोजनाओं का उद्देश्य देश के ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना, पशुधन प्रबंधन को आधुनिक बनाना और मत्स्य पालन क्षेत्र में नए अवसर पैदा करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सभी योजनाएं भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।