नेपाल अशांति पर मधुबनी एसपी का सीमा दौरा, बैतोनहा बीओपी पर कड़ी चौकसी

नेपाल में बढ़ती अशांति के बीच मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने बैतोनहा बीओपी का दौरा किया। भारत-नेपाल सीमा पर आने-जाने वालों की पहचान व जांच के निर्देश दिए गए और एसएसबी व पुलिस को समन्वय से काम करने को कहा गया।

नेपाल अशांति पर मधुबनी एसपी का सीमा दौरा, बैतोनहा बीओपी पर कड़ी चौकसी

नेपाल में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बैतोनहा बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) का दौरा किया और सीमा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस अधीक्षक ने सीमा पार करने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान और जांच में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस के बीच समन्वय मजबूत होना चाहिए ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधि को रोका जा सके।

गौरतलब है कि मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड से लेकर मधवापुर तक लगभग 170 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा फैली हुई है, जो सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील मानी जाती है। मौजूदा हालात में इस पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की चौकसी और निगरानी को और कड़ा कर दिया गया है।