छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक: पीडीएस चना खरीदी नेमल प्लेटफार्म से, नवा रायपुर में आईटी उद्योग को मिलेगी 90 एकड़ भूमि
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले—पीडीएस चना खरीदी नेमल प्लेटफार्म से होगी और नवा रायपुर में आईटी उद्योग के लिए 90 एकड़ भूमि रियायती दर पर आबंटित।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें पीडीएस चना खरीदी और नवा रायपुर में आईटी उद्योग को बढ़ावा देने जैसे अहम फैसले शामिल हैं।
पीडीएस चना खरीदी का निर्णय
कैबिनेट ने तय किया है कि राज्य के अनुसूचित क्षेत्र और माडा पॉकेट क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत हर माह वितरित किए जाने वाले 2 किलो चना की खरीदी अब छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा NeML ई-ऑक्शन प्लेटफार्म के माध्यम से की जाएगी।
यह खरीदी वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 0.25 प्रतिशत या इससे कम ट्रांजैक्शन/सर्विस चार्ज पर होगी। इसके साथ ही जुलाई 2025 से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों को चना नहीं मिल पाया है, उन्हें पात्रतानुसार दिसंबर 2025 तक यह चना उपलब्ध करा दिया जाएगा।
नवा रायपुर में आईटी उद्योग के लिए भूमि आबंटन
बैठक में दूसरा बड़ा निर्णय नवा रायपुर में आईटी/आईटीईएस उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहन देने से जुड़ा रहा। इसके तहत 90 एकड़ भूमि को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित करने का फैसला किया गया है।
सरकार का मानना है कि इस कदम से राज्य में आईटी सेक्टर में निवेश आकर्षित होगा और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। आईटी कंपनियों की स्थापना से न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे बल्कि नवा रायपुर में तकनीकी और आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी।
इस पहल से नवा रायपुर की बसाहट और शहरीकरण प्रक्रिया को बल मिलेगा। साथ ही आईटी उद्योग के विस्तार से आधारभूत संरचनाओं का विकास होगा, जिससे स्थानीय निवासियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।