पटना के नौबतपुर में कुख्यात अपराधी दीपक के साथ पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से घायल
पटना के नौबतपुर में कुख्यात अपराधी दीपक और पुलिस के बीच मुठभेड़। पुलिस गोली से घायल होकर अस्पताल में भर्ती, उस पर हत्या, डकैती और रंगदारी के कई मामले दर्ज।

राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के पास पुलिस और कुख्यात अपराधी दीपक के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पूछताछ के बाद दीपक को लूट का सामान बरामद कराने के लिए घटनास्थल पर ले जाया था। इसी दौरान उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोली चला दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चली गोली दीपक के पैर में लग गई, जिसके बाद वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
अपराधों का लंबा इतिहास
दीपक पर हत्या, रंगदारी और डकैती जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में 12 अगस्त को पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से हथियार के बल पर लूट की घटना में उसका नाम सामने आया था।
आला अधिकारी मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा, पश्चिम सिटी एसपी और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है।
इस मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है।