मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि सरकार हर परिस्थिति में बेटियों के साथ खड़ी है, ताकि वे पढ़ें, आगे बढ़ें और अपने सपनों को साकार करें।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में प्रदेश की बेटियों के साथ खड़ी है। बेटियां पढ़ें, आगे बढ़ें और अपने सपनों को साकार करने के लिए नित नई उड़ान भरें। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां, भारत की विकास यात्रा में सशक्त भूमिका निभाएं। राज्य सरकार बेटियों के संकल्पों की सिद्धि में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।