IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले NCA जाएंगे ईशान किशन, जानिए वजह
Ishan Kishan At National Cricket Academy: पिछले दिनों ईशान किशन ने साफ कर दिया था कि वह दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. वहीं, भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. हालांकि, अब तक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं हुआ है, लेकिन ईशान किशन चयन तकरीबन तय माना जा रहा है. इसके मद्देनजर ईशान किशन बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जमकर पसीना बहाएंगे. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी मजबूती और कैरिबियाई हालात के मुताबिक खुद को ढ़ालने पर काम करेंगे. ईशान किशन के अलावा बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट के कई खिलाड़ी अगले सप्ताह नेशनल क्रिकेट एकेडमी का रूख करेंगे. दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे ईशान किशन... दलीप ट्रॉफी के मुकाबले 28 जून से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट में ईशान किशन ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है. दरअसल, बेंगलुरू के अलूर में पहले क्वार्टरफाइनल में पूर्वी क्षेत्र के सामने मध्य क्षेत्र की चुनौती होगी. ऐसा माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना होने से पहले ईशान किशन पूर्वी क्षेत्र के लिए एक मैच खेल सकते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने नहीं खेलने का फैसला किया है. तो केएस भरत की जगह ईशान किशन को मिलेगा मौका! गौरतलब है कि भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे के बाद रिकवर कर रहे हैं. वह पिछले लंबे वक्त से मैदान पर नहीं उतरे हैं. ऐसे में केएस भरत को लगातार मौके मिले. खासकर, टेस्ट फॉर्मेट में... लेकिन इस खिलाड़ी ने निराश किया. अब ऐसा माना जा रहा है कि केएस भरत के लगातार फ्लॉप शो के बाद ईशान किशन को आजमाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम केएल भरत के साथ मैदान पर उतरी, लेकिन इस खिलाड़ी ने फिर निराश किया. ये भी पढ़ें- Rohit Sharma India: रोहित की खराब फॉर्म पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी प्रतिक्रिया, बताया कैसे हो सकती है वापसी
Ishan Kishan At National Cricket Academy: पिछले दिनों ईशान किशन ने साफ कर दिया था कि वह दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. वहीं, भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. हालांकि, अब तक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं हुआ है, लेकिन ईशान किशन चयन तकरीबन तय माना जा रहा है. इसके मद्देनजर ईशान किशन बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जमकर पसीना बहाएंगे. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी मजबूती और कैरिबियाई हालात के मुताबिक खुद को ढ़ालने पर काम करेंगे. ईशान किशन के अलावा बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट के कई खिलाड़ी अगले सप्ताह नेशनल क्रिकेट एकेडमी का रूख करेंगे.
दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे ईशान किशन...
दलीप ट्रॉफी के मुकाबले 28 जून से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट में ईशान किशन ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है. दरअसल, बेंगलुरू के अलूर में पहले क्वार्टरफाइनल में पूर्वी क्षेत्र के सामने मध्य क्षेत्र की चुनौती होगी. ऐसा माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना होने से पहले ईशान किशन पूर्वी क्षेत्र के लिए एक मैच खेल सकते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने नहीं खेलने का फैसला किया है.
तो केएस भरत की जगह ईशान किशन को मिलेगा मौका!
गौरतलब है कि भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे के बाद रिकवर कर रहे हैं. वह पिछले लंबे वक्त से मैदान पर नहीं उतरे हैं. ऐसे में केएस भरत को लगातार मौके मिले. खासकर, टेस्ट फॉर्मेट में... लेकिन इस खिलाड़ी ने निराश किया. अब ऐसा माना जा रहा है कि केएस भरत के लगातार फ्लॉप शो के बाद ईशान किशन को आजमाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम केएल भरत के साथ मैदान पर उतरी, लेकिन इस खिलाड़ी ने फिर निराश किया.
ये भी पढ़ें-