रिश्वतखोरी में रंगेहाथ पकड़े गए जिला नियोजन पदाधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर
मधुबनी जिले में निगरानी टीम ने जिला नियोजन पदाधिकारी मुणाल कुमार चौधरी और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। दोनों से जिला परिसदन में पूछताछ जारी।

मधुबनी जिले में निगरानी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबूबरही स्थित भुपट्टी चौक से जिला नियोजन पदाधिकारी मुणाल कुमार चौधरी और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। टीम ने जिला नियोजन पदाधिकारी को 20 हजार रुपए और ऑपरेटर राहुल को 10 हजार रुपए की रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद निगरानी टीम दोनों आरोपियों को लेकर मधुबनी के जिला परिसदन पहुँची, जहाँ उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। टीम इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जाँच कर रही है।
इस कार्रवाई ने जिले के प्रशासनिक गलियारों में सनसनी फैला दी है और सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।