एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी – ‘मैदान पर #ऑपरेशनसिंदूर, नतीजा वही… भारत की जीत’

एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट – ‘#ऑपरेशनसिंदूर खेल के मैदान पर, नतीजा वही… भारत की जीत।’

एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी – ‘मैदान पर #ऑपरेशनसिंदूर, नतीजा वही… भारत की जीत’

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा – “#ऑपरेशनसिंदूर खेल के मैदान पर, नतीजा वही है – भारत की जीत!”

प्रधानमंत्री का यह संदेश क्रिकेट प्रेमियों और देशवासियों के बीच तेजी से वायरल हो गया। उन्होंने टीम इंडिया की जीत को केवल खेल तक सीमित न रखते हुए, इसे राष्ट्र के गौरव और आत्मविश्वास से भी जोड़ा। मोदी जी ने कहा कि जैसे हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है, वैसे ही खेलों के मैदान पर भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है।

पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत से भारत की एशिया कप में पकड़ और मजबूत हो गई है। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से लेकर पूरे देशभर के क्रिकेट प्रेमियों ने इस जीत का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों और खुशी के संदेशों की बाढ़ आ गई है।

प्रधानमंत्री मोदी का #OperationSindoor वाला ट्वीट न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना बल्कि देशभक्ति की भावना को भी और प्रबल कर गया। यह जीत भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे क्रिकेटीय प्रतिद्वंद्विता में एक और यादगार अध्याय जोड़ गई है।