कटिहार में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
कटिहार जिले के छिटाबाड़ी मोहल्ले में रविवार देर रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छिटाबाड़ी निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई।

कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छिटाबाड़ी मोहल्ले में रविवार देर रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छिटाबाड़ी निवासी
धीरज कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात लगभग 12:30 बजे धीरज कुमार दुर्गा स्थान से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने रेलवे की दो गुमटियों को पार किया और मोहल्ले के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें सामने से दो गोलियां मारीं। दोनों गोलियां सिर और आंख के पास लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि धीरज की बाइक सड़क पर गिरी हुई थी और उनका शव पास में पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया।
घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा कारतूस, शराब की बोतल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया है, जो साक्ष्यों की जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि धीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। प्रारंभिक जांच में जमीन से जुड़े किसी पुराने विवाद या व्यक्तिगत रंजिश को हत्या की संभावित वजह माना जा रहा है।