भदोही में इंडिया कारपेट एक्सपो में विदेशी खरीदारों की बढ़ी संख्या, अमेरिकी टैरिफ चिंता के बीच निर्यातकों को उम्मीद
भदोही में चल रहे 49वें इंडिया कारपेट एक्सपो में अमेरिकी टैरिफ चिंता के बावजूद विदेशी खरीदारों की अच्छी संख्या पहुंची।

India Carpet Expo के 49वें संस्करण में इस बार भदोही में विदेशी खरीदारों की अच्छी भागीदारी देखने को मिल रही है। अमेरिकी सरकार द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने की चिंताओं के बावजूद 40 से अधिक अमेरिकी बायर्स मेले में पहुंचे और भारतीय निर्यातकों से बातचीत की। यह बढ़ती उपस्थिति भारतीय कालीनों की वैश्विक मांग का संकेत दे रही है।
कालीन उद्योग से जुड़े लोगों ने बताया कि वे वियतनाम और अन्य छोटे देशों जैसे नए बाजारों पर फोकस बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, ताकि अमेरिकी बाजार में संभावित टैरिफ असर को कम किया जा सके।
नीलम शमी राव ने कहा कि विदेशी खरीदारों की बड़ी संख्या इस बात का प्रमाण है कि भारतीय कालीनों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत पकड़ है। उद्योग जगत को उम्मीद है कि इस एक्सपो से पूरे वर्ष के लिए अच्छा बिजनेस और निर्यात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।