अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, भारत ने भेजी मानवीय सहायता

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के भूकंप से 800 से अधिक लोगों की मौत और हजारों घायल हुए। भारत ने चावल, खाद्य सामग्री और राहत सामग्री भेजकर सहायता पहुंचाई।

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, भारत ने भेजी मानवीय सहायता

सोमवार को अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद कई झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि भूकंप के बाद 4 से 5 तीव्रता के कई आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए।

भूकंप से अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 2,800 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार, भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के कामा जिले में था, जो पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक कुनार, लगमान, नंगरहार और नूरिस्तान प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। UNOCHA का अनुमान है कि कम से कम 12,000 लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं।

इस भीषण आपदा के बीच भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता भेजी है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारत अफगानिस्तान को भूकंप की इस कठिन घड़ी में मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है।”

राहत सामग्री में चावल और अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों से लदे ट्रक शामिल हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर जानकारी दी, “आज काबुल में 1000 पारिवारिक टेंट सौंपे गए हैं। इसके साथ ही 15 टन खाद्य सामग्री काबुल से कुनार भेजी जा रही है। भारत से और भी राहत सामग्री कल से भेजी जाएगी। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। भारत इस मुश्किल समय में अफगानिस्तान के साथ खड़ा है।”

इस भूकंप के झटके पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किए गए। बड़े पैमाने पर हुई तबाही से प्रभावित समुदाय अब भीषण संकट से जूझ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सहायता का इंतजार कर रहे हैं।