कन्नौज में प्रेमी ने बच्चे को बंधक बनाया, पुलिस ने एनकाउंटर कर बचाया

कन्नौज में प्रेमी दीपू ने प्रेमिका के बच्चों को बंधक बनाया, पुलिस ने आठ घंटे के ऑपरेशन के बाद एनकाउंटर कर बच्चों को सुरक्षित बचाया।

कन्नौज में प्रेमी ने बच्चे को बंधक बनाया, पुलिस ने एनकाउंटर कर बचाया

यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ इलाके में शुक्रवार को एक गंभीर घटना सामने आई। दीपू नामक युवक ने अपनी प्रेमिका अर्चना के घर जाकर उसके बच्चों को गनपॉइंट पर बंधक बना लिया और धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को मनाने के लिए करीब आठ घंटे तक ऑपरेशन चलाया, लेकिन बात न मानने पर सख्त रुख अपनाया। इस दौरान पुलिस ने गोली चला कर आरोपी को घायल कर दिया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच में सामने आया कि चार महीने पहले दीपू और अर्चना की कोर्ट मैरिज हुई थी। बाद में आपसी झगड़े और विवाद के कारण अर्चना आरोपी से दूरी बनाने लगी थी, जिससे नाराज़ होकर दीपू ने यह कदम उठाया।