मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे गोरखपुर में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ कार्यशाला का उद्घाटन

गोरखपुर में 21 सितंबर को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे गोरखपुर में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ कार्यशाला का उद्घाटन

हाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के तत्वावधान में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी), गोरखपुर के ऑडिटोरियम में रविवार, 21 सितंबर को ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यशाला के अकादमिक एवं व्यावहारिक सत्र में मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डॉ. केवी राजू विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहेंगे।

एमजीयूजी के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने के विजन को साकार करने के लिए महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने विशेष पहल की है। उद्घाटन सत्र के बाद डेढ़ घंटे के विशेष सत्र में परिषद की संस्थाओं के संस्थाध्यक्ष, शिक्षक, विद्यार्थी, महानगर के प्रबुद्धजन, चिकित्सक, अधिवक्ता, आर्किटेक्ट, इंजीनियर और उद्योगपति शामिल होंगे। इसके बाद परिषद की अन्य संस्थाओं में भी विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के लक्ष्यों पर मंथन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा महानगर इकाई द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का हिस्सा है।