पीएम मोदी करेंगे पीरपैंती में एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीरपैंती में प्रस्तावित एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जिला प्रशासन ने जायजा लिया।

पीएम मोदी करेंगे पीरपैंती में एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास

पीरपैंती में प्रस्तावित एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और सभी तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

डीएम नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह और सिटी एसपी शुभांक मिश्र ने कार्यक्रम स्थल और एनटीपीसी परिसर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने टेंट निर्माण, मंच की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की बारीकी से जांच की।

डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और आम जनता की उपस्थिति संभावित है। ऐसे में सुरक्षा और आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने मंच प्रबंधन, पार्किंग और नागरिक सुविधाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीडीसी और सिटी एसपी ने प्रखंड मुख्यालय का भी दौरा किया। सिटी एसपी शुभांक मिश्र ने पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन पर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।

इसी क्रम में मानिकपुर पंचायत स्थित ऐतिहासिक जिक्छो पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया गया। डीडीसी ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जीर्णोद्धार कार्य क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।