लगातार दूसरी बार यूपी पुलिस को मिला स्कॉच अवार्ड, इन्वेस्टिगेशन-प्रॉसिक्यूशन पोर्टल को राष्ट्रीय मान्यता

उत्तर प्रदेश पुलिस के इन्वेस्टिगेशन, प्रॉसिक्यूशन और कन्विक्शन पोर्टल को लगातार दूसरी बार स्कॉच अवार्ड मिला। यह पोर्टल गंभीर अपराधों की जांच और समय पर चार्जशीट दाखिल करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

लगातार दूसरी बार यूपी पुलिस को मिला स्कॉच अवार्ड, इन्वेस्टिगेशन-प्रॉसिक्यूशन पोर्टल को राष्ट्रीय मान्यता

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर अपनी तकनीकी दक्षता और पारदर्शी कार्यप्रणाली से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। डीजीपी के निर्देशन में तैयार इन्वेस्टिगेशन, प्रॉसिक्यूशन और कन्विक्शन पोर्टल को लगातार दूसरी बार “पुलिस एवं सुरक्षा” श्रेणी में प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह पोर्टल कोई साधारण "फुट पेट्रोलिंग पोर्टल" नहीं, बल्कि गंभीर अपराधों की निगरानी और ट्रैकिंग के लिए बनाया गया एक अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए माफिया, पोक्सो और बलात्कार जैसे संवेदनशील मामलों की जांच प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।

इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से जांच अधिकारी समय पर चार्जशीट दाखिल कर पाते हैं और पूरे केस की प्रगति रियल-टाइम ट्रैक की जा सकती है। इससे न केवल जांच प्रक्रिया तेज हुई है, बल्कि अपराधियों के खिलाफ अभियोजन और सजा की संभावना भी बढ़ी है।

अप्रैल 2025 में घोषित यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश पुलिस की तकनीकी प्रगति और अपराध नियंत्रण में नवाचारपूर्ण पहल की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस सम्मान ने यूपी पुलिस को देश की सबसे अग्रणी और तकनीकी रूप से सक्षम पुलिस बलों में एक बार फिर स्थापित किया है।