मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की शुभकामनाएं दी और 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना के साथ वैश्विक शांति के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि हम सभी को इस बात का गर्व है कि युगों-युगों से शांति ही भारत का मूल चरित्र है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आइए, हम सभी 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना के साथ वैश्विक शांति के लिए इसे आगे बढ़ाते हुए 'Act Now for a Peaceful World' थीम के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संकल्पित हों।