भोपाल-स्मोलेंस्क सिस्टर सिटी साझेदारी से बढ़ेगा व्यापार और शिक्षा में सहयोग

भोपाल और रूस के स्मोलेंस्क के बीच सिस्टर सिटी साझेदारी के तहत चावल निर्यात और शिक्षा सहयोग की दिशा में बड़ा कदम।

भोपाल-स्मोलेंस्क सिस्टर सिटी साझेदारी से बढ़ेगा व्यापार और शिक्षा में सहयोग

भोपाल और रूस के स्मोलेंस्क शहरों के बीच सिस्टर सिटी परियोजना के तहत सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। इस पहल के अंतर्गत मध्यप्रदेश से रूस को निर्यात की प्रक्रिया शुरू हो रही है। फेडरेशन ऑफ एम.पी. चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा जल्द ही पहली निर्यात खेप रवाना की जाएगी, जिसमें मंडीदीप स्थित सागर न्यूट्रिमेट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रसिद्ध नंदी ब्रांड बासमती चावल को रूस भेजा जाएगा।

सिर्फ व्यापार ही नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश और स्मोलेंस्क के विश्वविद्यालयों के बीच सकारात्मक संवाद प्रारंभ हो चुका है। दोनों देशों के बीच छात्र और संकाय सदस्यों के एक्सचेंज कार्यक्रम की तैयारियां भी तेजी से हो रही हैं, जिससे शैक्षणिक आदान-प्रदान को मजबूती मिलेगी। यह सहयोग दोनों क्षेत्रों में आपसी समझ और विकास को नई दिशा देगा।