सीट बंटवारे से नाराज जदयू सांसद अजय मंडल ने दिया इस्तीफे की पेशकश, विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री आवास के सामने दिया धरना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू में सीट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ा। सांसद अजय मंडल ने इस्तीफे की पेशकश की, जबकि विधायक गोपाल मंडल ने पटना में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना दिया।

सीट बंटवारे से नाराज जदयू सांसद अजय मंडल ने दिया इस्तीफे की पेशकश, विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री आवास के सामने दिया धरना

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (यूनाइटेड) में सीट बंटवारे को लेकर असंतोष उभर कर सामने आया है। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित जदयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी नेतृत्व पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है।

जानकारी के अनुसार, सांसद अजय मंडल भागलपुर जिले की नवगछिया, भागलपुर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के चयन में उनसे परामर्श नहीं किए जाने से नाराज हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की अनुमति मांगी है।

अजय मंडल ने अपने पत्र में कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी की नीतियों का पालन किया है, लेकिन इस बार उनके विचारों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस संगठन के लिए उन्होंने वर्षों तक कार्य किया, वहां उनकी राय को महत्व नहीं दिया जा रहा है।

इसी बीच जदयू के ही विधायक गोपाल मंडल ने भी टिकट कटने से नाराज होकर पटना में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना दिया। वे भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा सीट से पुनः टिकट की मांग कर रहे हैं।

सुबह के समय उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का प्रयास किया और सुरक्षा कर्मियों से अनुमति मांगी, परंतु अनुमति न मिलने पर उन्होंने वहीं धरना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर धरने से हटाया।

जदयू में बढ़ते असंतोष ने चुनावी रणनीति को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। पार्टी नेतृत्व की ओर से अभी तक दोनों नेताओं के बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।