महिला वनडे विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, ताजमिन ब्रिट्स शतक के साथ चमकीं
महिला वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। ताजमिन ब्रिट्स ने शानदार 101 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। आज इंग्लैंड का मुकाबला बांग्लादेश से गुवाहाटी में होगा।

महिला वनडे विश्व कप क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी। यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कल रात खेला गया, जहां दक्षिण अफ्रीका ने 232 रनों के लक्ष्य को बड़ी आसानी से पार करते हुए 40.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से ताजमिन ब्रिट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि सून लूस (Sune Luus) ने नाबाद 83 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ताजमिन ब्रिट्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में एमेलिया केर ने 2 विकेट झटके, जबकि जेस केर और लिया ताहूहू ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवर में 231 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज नॉन्कुलुलेको म्लाबा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं मरिज़ाने कैप, अयाबोंगा खाका, नादिन डी क्लार्क और क्लो ट्रायॉन ने एक-एक विकेट लिया।
विश्व कप में आज का मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
अब तक इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं। भारतीय महिला टीम श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर 4 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। प्रतियोगिता में आगे के मुकाबलों में रोमांच और भी बढ़ने की उम्मीद है।