अल ऐन मास्टर्स 2025: तसनीम मीर और श्रियांशी वालिशेट्टी का महिला सिंगल्स फाइनल
अल ऐन मास्टर्स 2025 में आज तसनीम मीर और श्रियांशी वालिशेट्टी महिला सिंगल्स के फाइनल में भिड़ेंगी, जबकि पुरुष डबल्स में हरिहरन और अर्जुन इंडोनेशिया की जोड़ी से मुकाबला करेंगे।

अल ऐन मास्टर्स 2025 में आज भारतीय शटलर्स तसनीम मीर और श्रियांशी वालिशेट्टी आपस में महिला सिंगल्स के फाइनल में मुकाबला करेंगी। यह मुकाबला अबू धाबी के खलीफा बिन जायेद स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
पुरुष डबल्स फाइनल में भारतीय जोड़ी हरिहरन अम्साकरुनान और अर्जुन मदथिल रामचंद्रन इंडोनेशिया के रेमंड इंद्रा और निकोलस जोआक्विन से भिड़ेगी।
इससे पहले, स्टार भारतीय शटलर किदंबी श्रीकांत पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में मलेशियाई युवा खिलाड़ी एडिल शोलेह से हार का सामना कर चुके हैं।