एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया, अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी से 6 विकेट से जीत

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया। अभिषेक शर्मा ने 74 रन ठोककर रिकॉर्ड बनाया और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया, अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी से 6 विकेट से जीत

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए छह विकेट से शानदार विजय हासिल की। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा साफ देखने को मिला। मैच के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई और एक बार फिर भारत ने टॉस और मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की रस्म नहीं निभाई।

भारत की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंदों में 74 रन ठोक डाले। उनकी पारी में पांच शानदार छक्के शामिल रहे। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर सिर्फ 4.4 ओवर में 50 रन जोड़े। यही नहीं, अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 50 छक्के पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने यह उपलब्धि 331 गेंदों में हासिल की जबकि पिछला रिकॉर्ड 366 गेंदों का था।

गिल (47) और संजू सैमसन (13) के आउट होने से भारत एक समय 123/3 पर पहुंच गया था। इसके बाद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा। लेकिन तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने संयमित खेल दिखाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और भारत ने 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की।

पाकिस्तान की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 171/5 का स्कोर खड़ा किया। उनके ओपनर साहिबजादा फरहान (58) और फखर जमां (15) ने तेज शुरुआत दी। इसके बाद फरहान ने साइम अय्यूब (21) के साथ मिलकर 72 रन की अहम साझेदारी की। हालांकि बीच के ओवरों में पाकिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए।

अंत में फहीम अशरफ ने महज 8 गेंदों में नाबाद 20 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को 1-1 सफलता मिली।

इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर अपना दबदबा और मजबूत कर लिया है।