मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ को 62 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले में 62 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यों की सौगात दी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ को 62 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धरमजयगढ़ प्रवास के दौरान रायगढ़ जिले के लिए 62 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 42 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से 45 कार्यों का लोकार्पण और 19 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से 70 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ 25 लाख 11 हजार रुपये की लागत से धरमजयगढ़ के पानीखेत से ऐडुकला मार्ग पर भेंगारी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण, 6 करोड़ 39 लाख 6 हजार रुपये की लागत से लैलूंगा के पाकरगांव मार्ग पर खारून नदी पर पुल निर्माण, तथा 28 करोड़ 53 लाख 29 हजार रुपये की लागत से खरसिया, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ क्षेत्रों में सिंगल विलेज नलजल प्रदाय, रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय एवं सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजनाओं का लोकार्पण किया।

इसके अलावा, धरमजयगढ़ के बहिरकेला और लैलूंगा के लमडांड में 75-75 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विकासखण्ड घरघोड़ा के ग्राम कोनपारा में 7 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन और धरमजयगढ़ के उपकेन्द्र खडग़ांव में 1 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से सीएसपीडीसीएल 33/11 केवी, 3.15 एमव्हीए कार्य का शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री ने 13 करोड़ 28 लाख 36 हजार रुपये की लागत से जिले के सात स्थानों—धौराभांठा, तमनार, लैलूंगा, घटगांव, घरघोड़ा, बाकारूमा और धरमजयगढ़—में पो.मै. आदिवासी बालक छात्रावास भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। साथ ही, धरमजयगढ़ के स्थल कक्ष क्रमांक 643 आर.एफ. में 20 लाख 33 हजार रुपये की लागत से वॉच टॉवर और कक्ष क्रमांक 11 आर.एफ. कुमरता में 10 लाख 88 हजार रुपये की लागत से पेट्रोलिंग कैम्प निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

धरमजयगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 54 लाख 95 हजार रुपये की लागत से पुलिया, सीसी रोड, फुटवे, आरसीसी पुलिया, शेड, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन और मंगल भवन के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही लैलूंगा, धरमजयगढ़ और खरसिया विधानसभा क्षेत्रों में 3 करोड़ 22 लाख 22 हजार रुपये की लागत से 44 स्वास्थ्य केंद्रों के मरम्मत कार्यों की शुरुआत भी की गई।