बेगूसराय में बड़ी कार्रवाई: 36 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेगूसराय पुलिस ने लाखो थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए करीब 36 लाख रुपए की अवैध विदेशी शराब जब्त की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। हाईवा ट्रक और मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले बेगूसराय पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के लाखो थाना क्षेत्र में जिला आसूचना इकाई के सहयोग से किए गए संयुक्त अभियान में पुलिस ने करीब 36 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब जब्त की।
इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और शराब तस्करी में इस्तेमाल हो रहे हाईवा ट्रक व एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला और पुलिस कप्तान मनीष के निर्देश पर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत यह एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में सामने आया कि हाईवा ट्रक में लदी गिट्टी के नीचे रॉयल स्टैग और रॉयल चैलेंज ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब के 300 से अधिक कार्टून छिपाए गए थे। बरामद की गई शराब की कुल कीमत लगभग 36 लाख रुपए आंकी गई है।
इस कार्रवाई से चुनाव से पहले तस्करी की रोकथाम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश भी गया है।