बरेली हिंसा के बाद लखनऊ में जुम्मे की नमाज़ के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
बरेली में हुई हिंसा के मद्देनजर लखनऊ में जुम्मे की नमाज़ के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस ने पूरे शहर में सतर्क रहने के निर्देश जारी किए।

बरेली में हाल ही में हुई हिंसा और तनाव के मद्देनजर लखनऊ में जुम्मे की नमाज़ के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
जुम्मे से पहले जॉइंट पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) बबलू कुमार ने बताया कि पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी डीपी और एसीपी समेत पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बबलू कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि बरेली में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, ताकि जुम्मे की नमाज़ शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।