गोपाल खेमका हत्याकांड में बेऊर जेल के 3 कक्षपाल तत्काल प्रभाव से निलंबित
गोपाल खेमका हत्याकांड में बेऊर जेल प्रशासन ने तीन कक्षपाल अंतोष कुमार सिंह, आशीष कुमार और ओमप्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही जेल उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और दफा इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

गोपाल खेमका हत्या मामले में बेऊर जेल में की गई छापेमारी के बाद जेल प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन कक्षपाल अंतोष कुमार सिंह, आशीष कुमार और ओमप्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही जेल उपाधीक्षक अजय कुमार, सहायक अधीक्षक नीरज कुमार रजक और दफा इंचार्ज गिरीश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। केंद्रीय कारा बेऊर जेल के अधीक्षक नीरज कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, बेऊर जेल में बीते कल छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल मिले थे और गोपाल खेमका हत्याकांड के तार बेऊर जेल से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी के गठन करने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि, बीते शुक्रवार की देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में होटल पनाश से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना उस समय हुई, जब वह अपने आवास के पास कार से उतर रहे थे।
इधर, आज पटना के गुलबी घाट पर बिहार के प्रतिष्ठित उद्योगपति गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार संपन्न हो गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्यम और व्यवसायी वर्ग के लोग शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित थे।