बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र का गौरव: एम्स पटना मनाया 14वां स्थापना दिवस
एम्स पटना ने अपना 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने संस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं में भूमिका की सराहना की और कोविड-19 के दौरान दिए योगदान को याद किया।

पटना स्थित एम्स (AIIMS) पटना ने आज अपना 14वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। यह आयोजन संस्थान के ऑडिटोरियम में हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत और उपलब्धियों का उल्लेख
कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन सत्र से हुई। इसके बाद विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखते हुए एम्स पटना की उपलब्धियों और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और संस्थान का योगदान
समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संस्थान की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री प्रोफेसर डॉ. राधा कृष्ण धिमान (अध्यक्ष, एम्स पटना) और प्रोफेसर डॉ. सौरभ वार्ष्णेय (कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, एम्स पटना) भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी समारोह में शामिल हुए।
राज्यपाल का संबोधन
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने एम्स पटना को 14वें स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में एम्स पटना की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कोविड-19 के दौरान संस्थान द्वारा निभाई गई अहम भूमिका को याद करते हुए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।