पूर्णिया के धमदाहा में शहीदों की स्मृति में राजकीय समारोह आयोजित
पूर्णिया के धमदाहा में भारत छोड़ो आंदोलन के 15 शहीदों की स्मृति में राजकीय समारोह आयोजित, शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित।

पूर्णिया जिले के धमदाहा में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए 15 वीर सपूतों की स्मृति में एक भव्य राजकीय समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन स्थानीय शहीद स्मारक पर हुआ, जहां बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने शहीदों की स्मृति में इस कार्यक्रम को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि धमदाहा के वीर सपूतों ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों की गोलियों का सामना करते हुए शहादत दी थी। ऐसे शहीदों के परिजनों को सम्मानित करना गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार शहीदों के सम्मान और उनकी स्मृति को संरक्षित करने के लिए कार्य करते रहे हैं।