अमेरिका के नए शुल्कों के बीच भारतीय रुपया मजबूत, 87.53 पर खुला

अमेरिका के नए 25% शुल्क प्रस्ताव के बीच भारतीय रुपया 87.53 पर खुला। रूस-अमेरिका वार्ता, ब्रेंट क्रूड की गिरावट और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर बाजार की नजर।

अमेरिका के नए शुल्कों के बीच भारतीय रुपया मजबूत, 87.53 पर खुला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर प्रस्तावित 25% एडिशनल टैरिफ के बावजूद सोमवार को भारतीय रुपया मजबूती के साथ 87.53 पर खुला। यह एडिशनल टैरिफ 27 अगस्त से लागू होने वाला है। विशेषज्ञों का मानना है कि 15 अगस्त को होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध में कमी और शुल्क हटने की संभावना से रुपया और मजबूत हो सकता है।

शुक्रवार के 87.66 के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़कर खुला और तत्काल ट्रेडिंग रेंज 87.25 से 87.80 के बीच रहने की उम्मीद है। बाजार की नजर 12 और 14 अगस्त को आने वाले घरेलू सीपीआई और डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर टिकी है।

अगर एडिशनल टैरिफ लागू होते हैं, तो निर्यात में गिरावट, पूंजी बहिर्वाह और महंगाई के दबाव से रुपया कमजोर हो सकता है। इन शुल्कों का असर खासकर कपड़ा, चमड़ा और समुद्री खाद्य क्षेत्रों पर पड़ने की आशंका है। भारत ने इन शुल्कों को ‘अनुचित और अकारण’ करार दिया है। अमेरिका ने भारत पर 50% शुल्क लगाया है, जबकि चीन पर 30% और तुर्की पर 15% शुल्क है।

सोमवार सुबह एशियाई बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 66.25 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गई। रूस-अमेरिका वार्ता से यूक्रेन संघर्ष में कमी की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच, एफआईआई की बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार पर दबाव रहा, लेकिन डीआईआई की खरीदारी ने नुकसान सीमित किया।