कबीरधाम में शुरू हुई 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, 440 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
कबीरधाम के स्वामी करपात्री स्टेडियम में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई। विधायक भावना बोहरा ने किया शुभारंभ। प्रतियोगिता में 440 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग, आयोजन 13 अक्टूबर तक चलेगा।

कबीरधाम जिले के स्वामी करपात्री स्टेडियम में आज से 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन विधायक भावना बोहरा ने किया। प्रतियोगिता में बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभाग के कुल 440 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
यह प्रतियोगिता 13 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें वॉलीबॉल, सॉफ्टबॉल और हैंडबॉल जैसी टीम स्पर्धाएं शामिल हैं। आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के विद्यालय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना है।
राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा।