लखनऊ में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता वॉकाथन, “अर्ली डिटेक्शन सेव्स लाइव्स” का संदेश
लखनऊ में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के तहत परिवर्तन स्थल से परिवर्तन चौक तक वॉकाथन का आयोजन हुआ। लोगों ने “अर्ली डिटेक्शन सेव्स लाइव्स” का संदेश दिया और समय पर जांच के महत्व पर जोर दिया।

लखनऊ में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर आज परिवर्तन स्थल से परिवर्तन चौक तक वॉकाथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर जांच एवं उपचार के महत्व को उजागर करना था। इस वॉकाथन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और “अर्ली डिटेक्शन सेव्स लाइव्स” का संदेश दिया।
समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशीलता बढ़ाने की अपील भी की गई। कार्यक्रम में विंटेज कार रैली का आयोजन भी हुआ जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और अभियान को और प्रभावी बना दिया। वॉकाथन का समापन 1090 चौराहे पर हुआ, जहां प्रतिभागियों ने ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम और नियमित जांच कराने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली।