मेरठ में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस की साजिश नाकाम, पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार

मेरठ में ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर बवाल फैलाने की साजिश नाकाम हो गई। पुलिस ने जुलूस का ऑडियो वायरल करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की।

मेरठ में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस की साजिश नाकाम, पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर के बाद अब मेरठ में भी इस मुद्दे पर तनाव फैलाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को कस्बा खिवाई में सक्रिय एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुलूस निकालने का ऑडियो वायरल करने वालों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, व्हाट्सएप ग्रुप में नमाज के बाद लोगों से जुलूस में शामिल होने की अपील की गई थी। ऑडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल ग्रुप की गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी। बाद में आरोपियों ने संदेश को हटाने की कोशिश की, लेकिन मामला पुलिस के संज्ञान में पहले ही आ चुका था।

पुलिस ने इस मामले में फैज, नफीस, मोहम्मद आबिद और मोहम्मद लुकमान को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि तीन दिन पहले ही फैज और नफीस ने जुलूस निकालने की योजना बनाई थी। भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी फैज ने ली थी, जबकि लुकमान और आबिद व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन थे।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।