उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में बोले पीएम मोदी – भारत का लक्ष्य ‘चिप से लेकर जहाज’ तक बनाना

ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनेगा और ‘चिप से लेकर जहाज’ तक सबकुछ देश में ही बनेगा।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में बोले पीएम मोदी – भारत का लक्ष्य ‘चिप से लेकर जहाज’ तक बनाना

ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को शुरू हुए उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की विकास दर मजबूत बनी हुई है और अब देश का लक्ष्य ‘चिप से लेकर जहाज’ तक स्वदेशी उत्पादन पर केंद्रित है।

इस वर्ष के ट्रेड शो का साझेदार देश रूस है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह साझेदारी भारत-रूस के समय-परीक्षित संबंधों को और गहराई देने का प्रतीक है।

‘मेक इन इंडिया’ पर विशेष जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार अब ‘मेक इन इंडिया’ मिशन पर दोगुना फोकस कर रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं है। हर वह उत्पाद, जो हम अपने देश में बना सकते हैं, उसे भारत में ही बनाना होगा।

सेना को मिलेगी स्वदेशी ‘शेर’ राइफल

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही सेना को पहली, पूरी तरह से स्वदेशी एके-203 असॉल्ट राइफलें सौंप दी जाएंगी। इनका उत्पादन उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (आईआरआरपीएल) द्वारा किया जा रहा है। भारत में इन्हें ‘शेर’ नाम दिया गया है।
ये राइफलें एके-47 और एके-56 की तुलना में अधिक आधुनिक, सटीक और घातक हैं और कलाश्निकोव सीरीज की नवीनतम तकनीक का प्रतिनिधित्व करती हैं।

आत्मनिर्भरता और गुणवत्ता पर बल

मोदी ने कहा कि अब भारतीयों का विश्वास बढ़ रहा है कि स्वदेशी उत्पाद बेहतर, टिकाऊ और उपयोगकर्ता-अनुकूल होते जा रहे हैं। इसलिए किसी भी हाल में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जो देश अधिक समय तक आयात पर निर्भर रहेंगे, उनकी ग्रोथ बाधित हो सकती है।

मेगा ट्रेड शो का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनी क्षेत्र का दौरा किया और विभिन्न सेक्टरों की नई तकनीक और इनोवेशन को देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित इस मेगा इवेंट का तीसरा संस्करण 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में चल रहा है।
यह आयोजन औद्योगिक प्रगति, व्यापार सहयोग और निवेश आकर्षण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इसमें 2,400 से अधिक प्रदर्शक और लगभग 1,25,000 बी2बी आगंतुक भाग ले रहे हैं।