रोहतास साइबर पुलिस ने नाबालिग ठग को पकड़ा, 11.40 लाख की ठगी का खुलासा

रोहतास साइबर पुलिस ने टाटा स्टील के नाम पर 11.40 लाख रुपए की ठगी करने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और चेक बरामद किए।

रोहतास साइबर पुलिस ने नाबालिग ठग को पकड़ा, 11.40 लाख की ठगी का खुलासा

रोहतास जिले की साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब 11 लाख 40 हजार रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, एक क्रेटा कार के कागजात और यश बैंक का 4 लाख 22 हजार 405 रुपए का चेक बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर सुपुर्द कर दिया गया।

साइबर डीएसपी गौरव यादव ने बताया कि मात्र 100 दिनों के भीतर पीड़ित को उसकी ठगी गई राशि वापस दिला दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यह मामला 17 अप्रैल 2025 का है, जब डालमियानगर निवासी अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे टाटा स्टील लिमिटेड से सस्ते दामों पर लोहा सरिया दिलाने के नाम पर 11.40 लाख रुपए की ठगी हुई है। शिकायत के आधार पर साइबर थाना में कांड संख्या 25/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच में सामने आया कि ठगी करने वाले आरोपी नालंदा जिले से जुड़े हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी और एक नाबालिग को नालंदा जिले से गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।

साइबर डीएसपी गौरव यादव ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि साइबर पुलिस का अभियान अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आगे भी जारी रहेगा।