भोपाल मेट्रो ट्रेन की तैयारी पर मंत्री चेतन्य काश्यप ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने मेट्रो ट्रेन संचालन से पहले तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मेट्रो के एमडी और अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री एवं एसएमएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने मंगलवार को अक्टूबर माह में शुरू होने वाली मेट्रो ट्रेन सेवा की तैयारियों की समीक्षा की। मंत्री काश्यप ने बैठक में मेट्रो के प्रबंध निदेशक (एमडी) एस कृष्णा चेतन्य, अपर कलेक्टर प्रकाश चन्द्र शाक्य और मेट्रो के महाप्रबंधक हरिओम शर्मा से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से प्रगति की जानकारी लेते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि भोपाल मेट्रो का शुभारंभ राजधानी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, इसलिए सभी विभाग निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मेट्रो स्टेशन, रूट सुरक्षा, यात्री सुविधाओं और ट्रायल रन की तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई।