मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन के मैड्रिड पहुँचे, अब होगी स्पेन की यात्रा शुरू
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन पहुंचे, निवेशकों को मध्यप्रदेश की सरल नीतियों से अवगत कराएंगे। दौरा रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल रात स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुँच गए। अपने प्रवास के दौरान वह मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पेन के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे सरकार की सरल और लाभकारी निवेश नीतियों की जानकारी भी साझा करेंगे।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उनका यह दौरा दुबई प्रवास की तरह ही सफल रहेगा और इससे मध्यप्रदेश को एक उद्योग संपन्न राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।